Best Pandit in Ujjain

मंगल दोष पूजा मंगलनाथ मंदिर उज्जैन

मंगल दोष एक ऐसी स्थिति जो  कुंडली मे मंगल ग्रह के कारण बनता है। पंडित जी वैदिक पद्धति से मंगल शांति पूजा सम्पन्न कराते है। पूजा के पश्चात मंगल दोष से संबन्धित सभी समस्याए समाप्त हो जाती है। मंगल शांति पूजा बुक करने के लिए अभी संपर्क करे। 

Mangal dosh Puja

मंगल दोष क्या होता है?

सभी ग्रहो की तरह मंगल ग्ररह भी कुंडली के 12 भावो मे से किसी एक भाव मे स्थित होता है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली मे मंगल ग्रह प्रथम भा (लग्न भाव), चतुर्थ भाव, सप्तम भाव, अष्टम भाव या द्वादश भाव मे होता है, तो इस स्थिति मे कुंडली मे मंगल दोष बनता है। मंगल दोष को ही मांगलिक दोष के नाम से जाना है। कुंडली मे मंगल दोष होना वैवाहिक जीवन के लिए शुभ नहीं माना जाता है।

मंगल शांति पूजा क्या होती है?

मंगल दोष के दुष्प्रभाव को समाप्त करने के लिए मंगल दोष शांति पूजा की जाती है। मंगल दोष पूजा मे मंगल देव की पूजा की जाती है। यह पूजा व्यक्ति की शादी से पहले की जाती है, ताकि व्यक्ति के विवाह मे या विवाह उपरांत दोष का दुष्प्रभाव न पड़े और पूजा का शुभ फल प्राप्त हो सके। 

मंगल दोष लक्षण क्या है?

मंगल दोष के लक्षण निम्नलिखित है –

  • विवाह होने मे बहुत विलंब होता है। 
  • विवाह के पश्चात वैवाहिक जीवन मे लड़ाई झगड़े बड़ जाते है। 
  • व्यक्ति छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करने लगता है। 
  • आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है। 
  • व्यक्ति मे आत्मविश्वास, धैर्य और साहस की कमी होने लगती है। 
  • व्यक्ति किसी भी शुभ काम की शुरुआत नहीं कर पाता है। 
  • परिवार मे सदैव तनाव की स्थिति बनी रहती है। 
  • शारीरिक और मानसिक शक्ति मे कमी होने लगती है।  

मंगल दोष के उपाय क्या है?

मंगल दोष के दुष्प्रभाव को दूर करने के उपाय निम्नलिखित है –

  • मंगल स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।
  • शयन कक्ष मे लाल लाल वस्त्र मे सौफ बांधकर रखना चाहिए।
  • लाल रंग के जूते नहीं पहनने चाहिए। 
  • बंदरो को गुड और चने खिलाने से दुष्प्रभाव मे कमी आती है। 
  • मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड का पाठ करना चाहिए। 
  • किसी ज्योतिष की सलाह से तीन मुखी रुद्राक्ष या मूंगा रत्न धारण (पहनना) चाहिए।    

मंगल शांति की पूजा मे कितना खर्च आता है?

मंगल दोष के दुष्प्रभाव को समाप्त करने और जीवन की समस्याओ को दूर करने के लिए उज्जैन मे मंगल शांति पूजा एक प्रभावी उपाय है। उज्जैन मे मंगल दोष पूजा का खर्च 2100 रुपए से शुरू होता है। पंडित मयंक शर्मा जी का उद्देश्य है की अधिक से अधिक लोगो को मंगल दोष से मुक्ति मिल जाए, इसलिए यह पूजा कम से कम पैसो मे की जाती है, ताकि सभी वर्ग के लोग यह पूजा करवा सके। पूजा बूक करने के लिए आप मयंक शर्मा जी से अभी कॉल करके संपर्क कर सकते है।

ज्योतिष आचार्य मयंक शर्मा

मंगलनाथ मंदिर उज्जैन पूजा बुकिंग

पंडित जी से फ्री कुंडली दिखाने, पूजा की जानकारी लेने व मंगल दोष पूजा उज्जैन मे बुक करने के लिए नीचे दी गयी बटन पर क्लिक करके अभी पंडित जी से संपर्क करे।

Phone icon
Call Now 9303125356
WhatsApp icon
WhatsApp