Best Pandit in Ujjain

कालसर्प दोष पूजा बुकिंग उज्जैन

पंडित जी को कालसर्प दोष शांति पूजा और अन्य सभी शुभ और मांगलिक अनुष्ठान करने का 7 वर्षो से अधिक का अनुभव प्राप्त है। पंडित जी वैदिक पद्धति से कालसर्प दोष शांति पूजा सम्पन्न कराते है। पूजा के पश्चात सभी प्रकार की समस्याए समाप्त हो जाती है। पूजा बुक करने और पंडित से कुंडली मिलान या परामर्श के लिए अभी संपर्क करे। 

कालसर्प दोष क्या होता है?

जब व्यक्ति का जन्म होता है, तो व्यक्ति के जन्म समय के अनुसार कुंडली बनायी जाती है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली मे शुभ और अशुभ योग बनते है। शुभ योग जीवन मे सुख संपत्ति का और समृद्धि का संकेत देते है। जबकि अशुभ योग व्यक्ति के जीवन मे कई प्रकार की समस्याओ और परेशानियों की ओर संकेत करते है।

कुंडली मे किसी अशुभ योग बनने के कारण कुंडली मे कई प्रकार के दोष योग भी बनते है। कुंडली मे किसी भी प्रकार के दोष का होना अत्यंत कष्टदायी होता है। इन्ही दोषो मे से एक दोष कालसर्प दोष है। व्यक्ति की कुंडली मे कालसर्प दोष योग का बनना राहू और केतू की स्थिति पर निर्भर करता है। राहू और केतू के बीच शेष सभी ग्रह आ जाते है, तब कालसर्प दोष योग बनता है।

कालसर्प दोष पूजा क्या होती है?

कालसर्प दोष शांति पूजा एक महत्वपूर्ण पूजा जो कालसर्प दोष के दुष्प्रभाव को समाप्त करने के लिए की जाती है। पूजा मे राहू और केतू शांति मंत्र का जाप किया जाता है। पूजा के पश्चात जीवन मे आ रही सभी समस्याए स्वतः ही समाप्त हो जाती है जिससे सुख, समृद्धि और शांति मे वृद्धि होती है। उज्जैन मे कालसर्प दोष पूजा करने से इस दोष से शीघ्र ही मुक्ति मिल जाती है। 

कालसर्प दोष के लक्षण क्या है?

कालसर्प दोष के निम्नलिखित लक्षण है-

  • आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है।
  • पारिवारिक और व्यक्तिगत संबंधो मे तनाव और विश्वाश की कमी आ जाती है।
  • व्यापार मे सदैव हानि का सामना करना पड़ता है। 
  • परिश्रम करने के पश्चात भी अपने लक्ष्यो को हासिल नहीं कर पाते है। 
  • विवाह मे देरी होती है।
  • दांपत्य जीवन मे तनाव बना रहता है। 
  • मानसिक और शारीरिक समस्याओ का सामना करना पड़ता है। 

कालसर्प दोष के उपाय

कालसर्प दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए आप निम्नलिखित उपायो को अपना सकते है। 

  • राहू और केतू शांति मंत्रो का जाप करना चाहिए। 
  • ज्योतिष की सलाह से राहू और केतू के रत्नो को धारण करना चाहिए। 
  • पास के किसी शिव मंदिर मे जाकर पूजा अर्चना करनी चाहिए। 
  • किसी पवित्र नदी मे चाँदी से बने नाग – नागिन के जोड़े को प्रवाहित करना चाहिए। 
  • कुलदेवता की पूजा करनी चाहिए। 
  • भगवान विष्णु की पूजा के पश्चात विष्णु चालीसा का पाठ करना चाहिए। 
  • मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। 

कालसर्प दोष पूजा मे कितना खर्च आता है?

कालसर्प दोष के दुष्प्रभाव को समाप्त करने और जीवन की समस्याओ को दूर करने के लिए कालसर्प दोष पूजा एक प्रभावी उपाय है। यह पूजा मयंक शर्मा जी द्वारा उज्जैन मे की जाती है। शर्मा जी का उद्देश्य है की अधिक से अधिक लोगो को कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाए, इसलिए यह पूजा कम से कम पैसो मे की जाती है, ताकि सभी वर्ग के लोग यह पूजा करवा सके। पूजा बुक करने के लिए आप मयंक शर्मा जी से अभी कॉल कर के संपर्क कर सकते है।

ज्योतिष आचार्य मयंक शर्मा

अभी पूजा बुकिंग के लिए संपर्क करे।

अभी नीचे दी गयी बटन पर क्लिक करके कॉल करे व पंडित जी को अपनी परेशानी बताये और उसके निवारण हेतु उपाय जाने।

Phone icon
Call Now 9303125356
WhatsApp icon
WhatsApp